- नई दिल्ली, । भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के महानिदेशक संजय अरोड़ा ने सोमवार को स्वीकार किया कि चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैनिकों के साथ भारत-चीन सीमा पर संघर्ष होता है। उनका है कि वे भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश करते हैं, जिसका हम उचिक जवाब देते हैं। वे कहते हैं कि समय-समय पर चीनी आर्मी द्वारा छुटमुट उल्लंघन की घटनाएं सामने आती हैं। आईटीबीपी कर्मियों द्वारा की जा रही चौथे चरण की साइकिल रैली के फ्लैग आफ कार्यक्रम के मौके पर बोलते हुए, अरोड़ा ने कहा कि बल ने ‘पिछले साल अपनी तैयारियों और अपनी क्षमता को दिखाया और यह भविष्य में उसी भावना के साथ देश की सेवा करेंगे।’
अगस्त के अंत में भारतीय क्षेत्र में 100 से अधिक चीनी सैनिकों के उल्लंघन के संबंध में कुछ मीडिया रिपोर्टों के बारे में पूछे जाने पर, अरोड़ा ने कहा, ‘आईटीबीपी एक सीमा सुरक्षा बल है। हमारा जनादेश सीमा की अखंडता को बनाए रखना है। हमने पहले अपनी क्षमताओं को दिखाया है। आईटीबीपी की क्षमता और तैयारी संतोषजनक है। सीमा पर समय-समय पर छोटे-छोटे उल्लंघन की घटनाएं होती रहती हैं और हम उन्हें उचित जवाब देते रहते हैं।’