Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

भारत बंद का कोई असर नहीं, देशभर के बाजार पूरी तरह खुले, CAIT का बयान


  1. विभिन्न किसान संगठनों द्वारा आज देश भर में भारत बंद के आह्वान के बाद भी दिल्ली सहित देशभर के बाज़ारों में कोई असर नहीं हुआ. दिल्ली सहित सारे बाजार पूरी तरह खुले रहें बाज़ारों में कारोबारी गतिविधियां सामान्य रूप से चलीं. कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation of All India Traders-CAIT) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने किसान नेताओं को सलाह दी है की वो संघर्ष का रास्ता छोड़कर सरकार से बातचीत के रास्ते तलाशें. भरतिया एवं खंडेलवाल ने बताया की भारत बंद को लेकर किसी भी किसान संगठन ने न तो हमसे संपर्क किया एवं न ही व्यापारियों द्वारा किसानों के मुद्दे पर व्यापार बंद करने का कोई मन है.

उन्होंने कहा की अड़ियल रूख से किसी भी समस्या का समाधान संभव नहीं है. यह सत्य है की किसान आंदोलन अब अप्रासंगिक हो गया है इसके कथित रूप से लम्बे चलने से देश के किसानों का बड़ा नुकसान हो रहा है. भरतिया एवं खंडेलवाल ने कहा की इसमें कोई शक नहीं है की आजादी के 75 वर्ष बाद भी देश का किसान नुकसान की खेती कर रहा है. कृषि से जुड़े सभी वर्गों को एक साथ बैठकर किसान की खेती लाभ की खेती में कैसे बदले, यह प्रयास करना आवश्यक है.