Latest News नयी दिल्ली मध्य प्रदेश राष्ट्रीय

भोपाल के हमीदिया में आग की घटना के बाद कई बच्‍चों की हालत नाजुक


भोपाल, । भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) परिसर के कमला नेहरू अस्पताल (Kamla Nehru Hospital) के नवजात शिशु वार्ड (Newborn Baby Ward) में हुए दर्दनाक हादसे चार बच्‍चों की मौत हो गई थी लेकिन अभी भी घायल हुए आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्‍चों की मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। प्रत्‍यक्षदर्शियों का कहना है कि मशीन में अचानक आवाज हुई और आग लगने लग गई, देखते ही देखते चारों तरफ धुआं भर गया। धुएं के बीच नर्से बच्‍चों की जान बचाने के लिए भागती नजर आयी। कई बच्‍चों को बेहोशी की हालत में उन्हें निचली मंजिल पर पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में भर्ती कर फौरन ऑक्‍सीजन भी लगायी। हालात तब और खराब हो गए जब दमकल वाहन से आग बुझाने के दौरान पाइपलाइन फट गई, जिसकी वजह से दूसरी और तीसरी मंजिल पर गलियारे में पानी भर गया था। पानी भरा होने की वजह से कई डॉक्‍टर भी यहां गिर पड़े।