Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

QS Employability Ranking 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट रैंकिंग में IIT बॉम्बे नंबर 1,


  1. 2022 क्यूएस ग्रेजुएट एम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग के अनुसार IIT-बॉम्बे के ग्रेजुएट्स के पास इंडियन यूनिवर्सिटी में रोजगार की सबसे अच्छी संभावनाएं हैं और इसी के साथ IIT-बॉम्बे दुनिया भर के 550 संस्थानों में से शीर्ष 22% में है. रैंकिंग 23 सितंबर 2021 को जारी की गई थी. इस बार इंस्टीट्यूट ने अपनी परफॉर्मेंस को इंप्रूव किया है और वर्ष 2021 के लिए 101-110 रैंक में पहुंच गया है. पिछले साल IIT बॉम्बे QS रैंकिंग में 111-120 के बीच की रैंकिंग में था.

एम्प्लॉयर्स रेप्यूटेशन को सबसे ज्यादा महत्व दिया गया

क्वाक्यूरेली साइमंड्स या QS ग्रेजुएट एम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग 2022 एक ब्रिटिश कंपनी, क्वाक्यूरेली साइमंड्स द्वारा जारी की गई है. QS रैंकिंग एम्पलॉयर रेप्यूटेशन, ग्रेजुएशन आउटकम, एल्युमनी आउटकम एम्पलाइज के साथ पार्टनरशिप, और एम्प्लॉयर और स्टूडेंट्स के बीच कनेक्शन जैसे कई फैक्टर्स पर आधारित है. सभी पैरामीटर्स के बीच एम्प्लॉयर्स रेप्यूटेशन को सबसे ज्यादा महत्व दिया गया है. इस साल, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी या एमआईटी ने क्यूएस एम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग 2022 में टॉप रैंक हासिल किया है.

QS ग्रेजुएट एम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग 2022 में परफॉर्मेंस इंडिकेटर- IIT बॉम्बे द्वारा प्राप्त स्कोर
एम्पलॉयर रेप्यूटेशन 73.9
एल्युमनी आउटकम 67.7
एम्पलॉयर -स्टूडेंट्स के बीच कनेक्शन 20.3
एम्पलाई के साथ पार्टनरशिप 56.3
ग्रेजुएशन आउटकम रेट 5.7

टॉप 150 में IIT- दिल्ली भी शामिल

टॉप 150 में अन्य भारतीय संस्थानों में IIT-दिल्ली ने भी 2022 की लिस्ट में अपनी रैंकिंग में सुधार किया है. जहां IIT दिल्ली 2020 में 151-160 रैंकिंग में थी तो वहीं 2021 में यह 131-140 रैंक में पहुंच गई है. IIT मद्रास गुरुवार को जारी ग्रेजुएट रोजगार रैंकिंग में टॉप 200 में शामिल है. क्यूएस द्वारा रैंकिंग के लिए सर्वे किए गए 50 हजार नियोक्ताओं के अनुसार MIT, स्टैनफोर्ड और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय टॉप पर हैं.