श्रीनगर, । पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान में लोकतंत्र मजबूत हो रहा है। हमारे पड़ोस में राजनीतिक स्थिरता हमारे लिए बेहतर है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को तय कर लेना चाहिए कि उसे नई सरकार चाहिए या फिर नए चुनाव कराए ताकि पाकिस्तान में लोकतंत्र परवान चढ़े।
आज यहां पार्टी कार्यालय के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत जुल्फिकार अली भुट्टो अक्सर कहते थे कि भारत सिर्फ अपने जीवंत लोकतंत्र के कारण ही मजबूत और जिंदा है। आज हम वही लोकतांत्रिक हलचल और जीवंतता पाकिस्तान में देख रहे हैं। पाकिस्तान में लोकतंत्र अब अपनी जड़ें मजबूत बनाने लगा है।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पाकिस्तान हमारा पड़ोसी है और हम चाहते हैं कि पाकिस्तान में स्थिरता हो। पाकिस्तान को ही तय करना है कि वहां नई सरकार गठित किए जा या फिर नए सिरे से चुनाव हों, ताकि वहां भी हमारे मुल्क की तरह ही लोकतंत्र फले-फूले। हमारे पड़ोस में स्थरिता हमारे लिए ही अच्छी है।