Latest News नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

कांग्रेस ने आखिरकार बेलगाम होते अपने नेताओं पर चलाया अनुशासन का डंडा


नई दिल्ली। कांग्रेस ने बेलगाम होते अपने नेताओं पर आखिरकार अनुशासन का डंडा चलाने का फैसला कर लिया है। इस क्रम में पहला बड़ा कदम उठाते हुए पार्टी ने पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ और केरल के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री केवी थामस को पार्टी अनुशासन भंग करने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन दोनों नेताओं को हफ्ते भर में जवाब मांगा है कि क्यों नहीं उनके खिलाफ पार्टी अनुशासन भंग करने को लेकर कार्रवाई की जाए।

पंजाब चुनाव के दौरान विवादित बयानों को लेकर जाखड़ तो पार्टी की मनाही के बावजूद माकपा के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर थामस से हाईकमान नाराज है। पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी की अगुवाई वाली कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक में इन दोनों के खिलाफ आई शिकायतों पर चर्चा के बाद इन्हें नोटिस जारी किया। जाखड और थामस को नोटिस जारी किए जाने की पुष्टि करते हुए पार्टी महासचिव और अनुशासन समिति के सदस्य तारिक अनवर ने कहा कि हफ्ते भर में दोनों से जवाब मांगा गया है। इनका जवाब आने के बाद समिति उस पर विचार कर कार्रवाई के बारे में अंतिम फैसला करेगी।