नयी दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बीच इस साल छोटे शेयरों ने जबर्दस्त वापसी की है और निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। पिछले दो साल के दौरान छोटी कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को नकारात्मक रिटर्न या प्रतिफल दिया था। महामारी के दौरान खुदरा निवेशकों की भागीदारी बढ़ी है जिससे स्मॉलकैप सूचकांक इस साल 31 प्रतिशत चढ़ गया। स्मॉलकैप का प्रदर्शन व्यापक बाजार से बेहतर रहा है। शेयर बाजारों के लिए यह साल काफी घटनाक्रमों वाला रहा। महामारी के बीच शेयर बाजार में कभी तेजडिय़े तो कभी मंदडिय़े हावी रहे। कोविड-19 के शुरुआती चरण में महामारी को लेकर चिंता और लॉकडाउन की वजह से आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होने से मंदडिय़े हावी रहे। लेकिन बाद के महीनों में तेजडिय़ों ने जबर्दस्त वापसी की। कभी ऊपर और कभी नीचे रहने वाले बाजार के बीच स्मॉलकैप और मिडकैप शेयर बाजार की पसंद रहे। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (ब्रोकिंग एवं वितरण) के प्रमुख और इक्विटी रणनीतिकार हेमांग जानी ने कहा, ”मार्च में गिरावट के समय कई मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयर लार्जकैप की तुलना में आकर्षक मूल्यांकन पर उपलब्ध थे। मूल्यांकन और तरलता की बेहतर स्थिति की वजह से मिडकैप और स्मॉल कैप शेयर ऊंचे स्तर पर पहुंच गए।ÓÓ उन्होंने कहा, ”इसके अलावा पिछले 6-8 महीनों के दौरान खुदरा भागीदारी में कई गुना का इजाफा हुआ है, जिससे इन शेयरों को फायदा हुआ है।ÓÓ इस साल 29 दिसंबर तक बीएसई मिडकैप 2,842.99 अंक या 18.99 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं स्मॉलकैप में कहीं अधिक बड़ी बढ़त दर्ज हुई और यह 4,268.3 अंक या 31.15 प्रतिशत चढ़ा है। इनकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स में 6,359.34 अंक या 15.41 प्रतिशत का लाभ दर्ज हुआ है। मार्च का महीना घरेलू शेयर बाजारों के लिए काफी बुरा रहा और कोरोना वायरस के अर्थव्यवस्था पर पडऩे वाले प्रभाव को लेकर चिंता के बीच बीएसई सेंसेक्स 8,828.8 अंक या 23 प्रतिशत टूटा। कोटक सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष और बुनियादी शोध प्रमुख रुस्मिक ओझा ने कहा कि इस साल मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक के बेहतर प्रदर्शन की वजह यह रही कि पिछले दो कैलेंडर वर्षों में इनका प्रदर्शन खराब रहा था। इस साल 24 मार्च को मिडकैप सूचकांक अपने एक साल के निचले स्तर 9,555.24 अंक पर आ गया। वहीं 17 दिसंबर को यह 52 सप्ताह के उच्चस्तर 18,017.56 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह स्मॉलकैप सूचकांक 24 मार्च को अपने सर्वकालिक निचले स्तर 8,622.24 अंक पर आ गया। 29 दिसंबर को यह 18,089.16 अंक के अपने एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं बीएसई सेंसेक्स 24 मार्च को एक साल के निचले स्तर 25,638.9 अंक पर था। जबकि 30 दिसंबर को सेंसेक्स 47,807.85 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
Related Articles
तेल कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें अपने शहर के दाम
Post Views: 365 नई दिल्ली, । सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल- डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। कंपनियों के द्वारा बड़े महानगरों में पेट्रोल- डीजल की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, जबकि कुछ शहरों में पेट्रोल- डीजल के दामों में बदलाव किया गया है। बड़े महानगरों में […]
आनंद महिंद्रा ने निभाया वादा! दिव्यांग बिरजू राम को दी अपने कंपनी में नौकरी
Post Views: 559 नई दिल्ली, । उद्योगपति आनंद महिंद्रा पिछले साल दिसंबर के महीने में एक दिव्यांग शख्स बिरजू का वीडियो पोस्ट किया था, जहां उन्होंने उसे नौकरी देने का वादा किया था। आज बिरजू को नौकरी देने के बाद आनंद महिंद्रा ने खुशी जाहिर की और बोले- नौकरी करने का सबको हक है। बिरजू राम […]
5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी को मिल रहा शानदार रिस्पांस, पांचवें दिन भी नीलामी जारी
Post Views: 444 नई दिल्ली, देश में उच्च गति की इंटरनेट सेवा देने के लिए 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, जिस कारण से नीलामी पांचवें दिन भी जारी है। अभी तक चार दिनों की नीलामी में रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसी नामी कंपनियों से अब तक 1,49,855 करोड़ रुपये […]