Latest News महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, पुणे में 14 मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज


 महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक बार फिर कोरोना वायरस (COVID) का कहर बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से पुणे में स्कूल और कॉलेजों (Pune School Colleges) को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. सरकार ने सभी स्कूल कॉलेजों को 14 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों और सरकारी अधिकारियों का कहना है कि लोगों की लापरवाही के चलते महाराष्ट्र एक बार फिर संक्रमण की चपेट में आता नजर आ रहा है.

इसके अलावा पुणे में कोचिंग और अन्य शैक्षिक संस्थान भी बंद रहेंगे. इस बात की घोषणा शहर के मेयर ने की है. उन्होंने बताया है कि यहां 24 फरवरी के बाद से प्रतिदिन 1000 नए संक्रमण के मामले मिल रहे हैं. इससे पहले नागपुर (Nagpur) जिले के स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर को 7 मार्च बंद करने का आदेश जारी किया गया है. नागपुर के बाजार भी वीकेंड में बंद रहेंगे. साथ ही होटल और रेस्टोरेंट्स में भी सिमित संख्या में लोगों को आने दिया जाएगा.

इन जिलों में लगा लॉकडाउन

पुणे और नागपुर के अलावा महाराष्ट्र के अमरावती, वुलढाना, यवतमाल, वासिम, अकोला में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन घोषित किया गया है. इन जिलों में मैरिज होम्स को 7 मार्च तक बंद रखने का आदेश मिला है. औरंगाबाद में भी निगम ने कक्षा 5 से 9 तक ट्यूशन को बंद कर दिया है. ये प्रतिबंध 15 मार्च तक लागू रहेगा. इसके अलावा कक्षा 11 के ट्यूशन भी बंद कर दिए गए हैं. बता दें कि औरंगाबाद के शहर क्षेत्र में शनिवार को कोरोना के 239 नए मामले और ग्रामीण इलाकों से 57 नए मामले सामने आए.

नाईट कर्फ्यू

स्कूल कॉलेजों को बंद करने के फैसले के साथ ही शहर में 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच नाइट कर्फ्यू भी लागू रहेगा, इस दौरान केलव आवश्यक सेवाओं के लिए लोगों को छूट दी जाएगी. जारी आदेश में कहा गया है कि शहरों में कोरोना संक्रमण के कम मामले सामने आने के वजह से सभी माध्यमिक और जूनियर कॉलेज कक्षाएं संचालित की गई थीं. छात्र भी बड़ी संख्या में शिक्षा के लिए स्कूल पहुंच रहे थे, लेकिन एक बार फिर शहर में कोरोना महामारी तेजी से फैलने लगी है.