Latest News

चेपौक-त्रिपलीकेन विधानसभा सीट प्रोफाइल- DMK प्रमुख एमके स्टालिन के बेटे ‘उधयनिधि’ लड़ रहे हैं चुनाव


चेपौक, त्रिपलीकेन तमिलनाडु के चेन्नई जिलें में एक विधानसभा क्षेत्र है. यह चेन्नई सेंट्रल के लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां कुल रजिस्टर वोटर्स की संख्या 2,30,619 थी. पिछसे चुनाव में यहां 62.3 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2016 विधानसभा चुनाव में यहां से DMK के जे. अंबाझगन को जीत मिली थी. हालांकि 10 जून 2020 को कोरोनावायरस वजह से जे. अंबाझान की मृत्यु हो गई, तब से यह सीट खाली है. अंबाझान यहां साल 2011 में हुए विधान सभा चुनावों में भी जीते थे.

हालांकि इस बार यह सीट काफी दिलचस्प होने वाली है क्योंकि यहां से DMK प्रमुख एमके स्टालिन के बेटे और DMK यूथ विंग के सेक्रेटरी उधयनिधि स्टालिन चुनाव लड़ रहे हैं. आपको बता दें यहां से एम करुणानिधि भी चुनाव लड़ चुके हैं. 1996, 2001 और 2006 के विधानसभा चुनावों में एम करुणानिधि ने यहां से जीत हासिल की थी. यहां का इतिहास देख कर लगता है कि इस बार एमके स्टालिन अपने बेटे को यहां से जिताने में कामयाब रहेंगे. हालांकि विधानसभा चुनाव रिजल्ट से पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हालांकि AIDMK और कमालहसन की पार्टी MNM भी इस विधानसभा सीट पर तालठोक रही है. लेकिन इन दोनों पार्टियों ने अभी तक इस विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार नहीं घोषित किए हैं.