मऊ

मऊ में गैंग पकङा,गैंगेस्टर की तैयारी:चोरी की दस मोटरसाइकिलें बरामद


 मऊ।पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में एसओजी टीम, थाना घोसी तथा थाना मधुबन पुलिस को उस वक्त अहम सफलता हाथ लगी जब चोरी की 10 मोटरसाइकिलों के साथ 04 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। थाना घोसी पुलिस को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना मिली की कुछ संदिग्ध व्यक्ति तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर सिपाह की तरफ आ रहे हैं। यदि जल्दी की जाये तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक घोसी द्वारा एसओजी टीम व थाना मधुबन पुलिस द्वारा चौथी मिल के पास से तीन मोटरसाकिलों पर सवार चार व्यक्ति को चेकिंग के लिए रोका गया। पुलिस को देखकर उक्त मोटरसाइकिल सवार भागने की कोशिश करने लगे पुलिस द्वारा उक्त व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पूछ-ताछ में उन्होंने अपना नाम क्रमशःसफीउद्दीन उर्फ छोटू पुत्र नियामतउल्लाह निवासी खुरहट मुस्लिम बस्ती थाना रानीपुर जनपद मऊ, सोविन्द राम पुत्र बहादुर राम निवासी भीख्खमपुर कस्बा घोसी थाना घोसी जनपद मऊ, भरत तिवारी पुत्र गोपाल तिवारी निवासी पाउस थाना दोहरीघाट जनपद मऊ, नीरज भारती पुत्र बन्शी भारती निवासी सोमारीडीह थाना घोसी जनपद मऊ बताया गया।
भागने का कारण पूछने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि साहब ये मोटरसाइकिले चोरी की है इसलिए हम लोग भागने की कोशिश कर रहे थे। ये मोटरसाइकिलें हम लोग अलग- अलग जगहों पर चोरी किये हैं, उसका नम्बर प्लेट बदल कर चलते हैं तथा ग्राहक खोज कर सस्ते दामों पर बेच देते हैं। उक्त बरामद गाड़ियों में से एक मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट यूपी 54 एक्स 8936 थाना घोसी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 130/21 धारा 379 से सम्बन्धित है जो कोतवाली घोसी गेट के बगल से चोरी हुयी थी। जब और कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया कि साहब हम लोगों का वाहन चोरी का गिरोह है तथा हमारे पास और भी मोटरसाइकिलेें हैं कुछ गाड़ियां नीरज भारती के घर हैं तथा कुछ गाड़ियां सोविन्द राम के घर पर हैं, उनके निशानदेही पर नीरज भारती के घर से तीन अदद मोटरसाइकिल व साविन्द राम के घर से 04 मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 131/20 धारा 411,414,419,420,467,468,471 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया। साथ ही अन्य बरामद गाड़ियों के सम्बन्ध में एआरटीओ कार्यालय से विवरण प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह प्रभारी एसओजी जनपद मऊ,उ0नि0 अमित मिश्रा एसओजी टीम जनपद मऊ,मुख्य आरक्षी हितेश राय एसओजी टीम जनपद मऊ,आरक्षी अवधेश यादव एसओजी टीम जनपद मऊ,आरक्षी शुशील यादव एसओजी टीम जनपद मऊ,आरक्षी कमलेश ठाकुर एसओजी टीम जनपद मऊ,आरक्षी संजीव सिंह एसओजी टीम जनपद मऊ, आरक्षी चालक नागेन्द्र सिंह एसओजी टीम जनपद मऊ,आरक्षी विवेक सिंह सर्विलांस सेल जनपद मऊ,निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना घोसी,आरक्षी करन अभिषेक सिंह थाना घोसी,आरक्षी अतुल वर्मा थाना घोसी,आरक्षी देवेन्द्र तिवारी थाना घोसी,आरक्षी चालक धिसियावन यादव थाना घोसी,निरीक्षक संजीव कुमार दुबे प्रभारी निरीक्षक थाना मधुबन,उ0नि0 गंगा राम बिन्द थाना मधुबन,आरक्षी अविनाश कुमार थाना मधुबन,आरक्षी अर्पित शर्मा थाना मधुबन,आरक्षी शिवकुमार यादव थाना मधुबन,आरक्षी चालक मोहन कुमार थाना मधुबन शामिल हैं।पुलिस अधीक्षक सुुुशील घुले ने बताया कि पकङे गये गैैंग के विरुद्ध गैैंगेस्टर की कार्रवाई की  जा रही है।