News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र

महाराष्ट्र सरकार का ऐलान- राज्य में 18 से 44 वर्ष के सभी लोगों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन


  •  कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 18 से लेकर 44 साल की उम्र के सभी नागरिकों का मुफ्त में कोरोना वैक्सीनेशन करवाने का फैसला लिया है। यह निर्णय महाराष्ट्र की केबिनेट मीटिंग में लिया गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में आज कैबिनेट ने महाराष्ट्र के 18 से 44 वर्ष के सभी नागरिकों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 66,358 नए मरीज, 895 की मौत
वहीं महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 66,358 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 895 मरीजों की मौत रिपोर्ट हुई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में कुल मामले बढ़कर 44,10,085 हो गए हैं जबकि वायरस के कारण अभी तक 66,179 मरीजों की मौत हो चुकी है। मुंबई में संक्रमण के 3,999 नए मामले आए और 59 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके बाद महानगर में कुल मामले बढ़कर 6,35,483 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 12,920 हो गई है।