कैथी स्थित मारकण्डेय महादेव मंदिर परिसर का धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जायेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मारकण्डेय महादेव मन्दिर को धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के संबंध में कैम्प कार्यालय पर बैठक की। उन्होंने पर्यटन, लोक निर्माण विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर मन्दिर का सौदर्यीकरण, कैथी घाट एवं निर्माणाधीन संगम घाट के बीच पाथवे का निर्माण सहित अन्य विषयों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि मन्दिर के पास एक पार्किंग बनाया जायेगा। मंदिर जाने वाले रास्ते पर एनएच के पास एक भव्य गेट का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि घाटों के निर्माण के बाद जिला पंचायत को हैण्डओवर कर दिया जायेगा तथा उसकी जिम्मेदारी जिला पंचायत की होगी। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मंदिर के पुजारियों का रोस्टर बनवाये जाने का निर्देश दिया। बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंदिर के प्रबंधन व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए समिति की बैठक कर ली जाय तथा श्रद्धालुओं के सुविधानुसार समस्त कार्य कराये जायें। मंदिर के जीर्णोद्धार, गेट निर्माण, बाउण्ड्री निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग, पर्यटन एवं जिला पंचायत के आपसी समन्वय से कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत को निर्देशित किया कि मंदिर के पास बने घाटों पर चलने वाली नावों का रजिस्ट्रेशन कराते हुए उनकी दरें भी निर्धारित करें जिससे पर्यटकों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी नाविक अपनी-अपनी नावों पर लाईफ जैकेट अनिवार्य रूप से रखे। अन्तरग्रही यात्रा को पावन पथ की तरह ही पर्यटन विभाग द्वारा कराया जायेगा तथा इस यात्रा के विकास को और भव्य रूप देने के लिए साइनेज इत्यादि भी लगवाये जाने का निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उपजिलाधिकारी सदर, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।