विकास वर्मन बने पटना के रेल एसपी
पटना। पटना हाईकोर्ट के आदेश पर मुंगेर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो समेत बिहार के तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला हो गया। मुंगेर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को समस्तीपुर का एसपी बनाया गया है। वहीं समस्तीपुर एसपी विकास वर्मन को एसपी रेल पटना बनाया गया है। जबकि पटना रेल एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी को एसपी मुंगेर बनाया गया है। इसको लेकर गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी।
बता दें कि मुंगेर दुर्गा पूजा फायरिंग मामले में चल रही जांच पर असंतोष जताते हुए हाईकोर्ट ने एसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारियों के तबादले का आदेश दिया था। साथ ही पूरे मामले की हाईकोर्ट की निगरानी में सीआईडी से कराने की बात कही थी।
पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो का तबादला हुआ है। जबकि अन्य पदाधिकारियों को सरकार ने पहले ही तबादला कर दिया है।