Latest News पटना बिहार

मुकेश सहनी का एनडीए से यू-टर्न: तेजस्‍वी से बोले- ढ़ाई साल मैं भी रहूंगा सीएम


पटना, । Bihar Politics: बिहार सरकार में मंत्री व विकासशील इनसान पार्टी (VIP) के अध्‍यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) को बड़ा ऑफर दिया है। उन्‍होंने कहा है कि तेजस्‍वी पांच साल के लिए मुख्‍यमंत्री (CM) बनने की चाहत छोड़ दें। यदि वे ढाई साल के लिए खुद और इतने ही दिन के लिए उन्‍हें (मुकेश सहनी) या निषाद समाज के किसी अन्‍य नेता को सीएम बनने की बात पर आगे आएं तो वीआइपी साथ है। उन्‍होंने कहा कि वे हमेशा से लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को मानते रहे हैं। लालू हमेशा उनके दिल में रहेंगे।

 

ढाई साल के लिए सीएम बनें तेजस्‍वी

सहरसा में वीआइपी के विधान पार्षद प्रत्‍याशी के समर्थन में सभा करने आए मुकेश सहनी ने कहा कि उनकी लड़ाई है कि बिहार में पिछड़ा-दलित का बेटा राज करे। तेजस्‍वी यादव चाहते हैं कि केवल वही सीएम बनें, कोई और नहीं। ले‍किन जब तक उनके और मेरे सोच में फर्क रहेगा, हम दूर रहेंगे। जिस दिन वे चाहेंगे कि ढाई साल का सीएम वे बनते हैं और ढाई साल निषाद या पिछड़ा का बेटा सीएम बने तो हम साथ आ जाएंगे। जरूरी नहीं है कि मुकेश सहनी सीएम बने। किसी भी पिछड़े या अतिपिछड़े या दलित को सीएम बना दें।