Latest News मनोरंजन राष्ट्रीय

Netflix यूजर्स को पासवर्ड शेयरिंग के लिए चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत,


नई दिल्ली, । वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix अपने ग्राहकों को झटका देने की तैयारी में है। अब आप पहले की तरह अपने दूर-दराज रहने वाले दोस्त को पास अपना नेटफ्लिक्स (Netflix) पासवर्ड उतनी आसानी से शेयर नहीं कर पाएंगे। इसके लिए अब आपको कीमत चुकानी पड़ेगी। एक रिपोर्ट्स की माने तो नेटफ्लिक्स इस्तेमाल करने के लिए कंपनी अब इक्स्ट्रा चार्ज करेगी। इसकी कीमत उन यूजर्स को चुकानी पड़ेगी, जो यूजर नेटफ्लिक्स पासवर्ड अपने घर वालों और बाहर वालों को शेयर करते रहते थे। प्रोडक्ट इनोवेशन निदेशक चेंगई लॉन्ग ने अपने एक पोस्ट में कहा है कि पासवर्ड को घर के बाहर शेयर करने से हमारी निवेश करने की क्षमता प्रभावित हो रही है।

क्या है कंपनी का प्लान

जानकारी के मुताबिक नेटफ्लिक्स (Netflix) टेस्टिंग पीरियड के दौरान तीन देशों चिली, कोस्टा रिका और पेरू में इसकी टेस्टिंग करेगी। इस दौरान यहां नेटफ्लिक्स (Netflix) नए एकाउंट्स या प्राइमरी एकाउंट में प्रोफाइल देखने की क्षमता ट्रांसफर करने के अलावा एक रियायती प्राइस पर अपने पैकेज में और भी व्यूवर जोड़ने का ऑप्शन देगा। टेस्टिंग के बाद ही कंपनी इस दिशा में आगे कदम बढ़ाएगी।