मुगलसराय। मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय में २०१९-२० के अप्रेंटीस के प्रशिक्षुओं ने परीक्षा कराये जाने को लेकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए पत्रक सौंपा। इस बाबत प्रशिक्षु निरांचल प्रजापति,ओमप्रकाश यादव, रामाज्ञा, मुन्नालाल, आशीष कुमार, सत्याजित, विवेक, शानू कुमार मौर्या, सुनील कुमार, विवेकानंद पटेल, आदि प्रशिक्षुओं ने बताया की हम लोग स्थानिय रेलवे में २०१९-२० में अप्रेंटिस किये थे । लेकिन भारत सरकार के जारी नये र्पोटल आईबीएम पर डकोमेंट्स डाटा अपलोड नहीं किया गया । जिसकी अंतिम तिथि २३ जुलायी है । जिस कारण एआईटीटी ११० बी बैच में परीक्षा देने से वंचित रह जायेंगे । प्रशिक्षुओं ने पत्रक सौंपते हुए मांग किया कि तत्काल डाटा अपलोड किया जाये जिससे हम लोग परिक्षा में सम्मिलित हो सकें। बताया की सम्बंधित विभाग के अधिकारी शुरू से सरकार इस महत्वपूर्ण योजना के प्रति उदासीन रही है। काफी जद्दोजहद के बाद प्रशिक्षण भी शुरू हुआ था । इस बाबत रेल प्रशासन से कोई जवाब नहीं मिल सका।