चंदौली

चंदौली। आपका हर एक वोट बहुत ही कीमती


चंदौली। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह द्वारा रविवार को बरहनी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बगही, बनारसी राम जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नौबतपुर तथा प्राथमिक विद्यालय सोगाई के बूथों का निरीक्षण किया गया और वहां उपस्थित जनसामान्य को मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया और मतदान के प्रति शपथ दिलाया गया। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में छूट गया है तो वह 7 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। वोट डालने के लिए वोटर लिस्ट में नाम होना आवश्यक है। यदि किसी कारण से नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो अपने बीएलओ से संपर्क कर उसे सही करा ले। ईपिक कार्ड बीएलओ के माध्यम से दिए जाएंगे। इसके अलावा और भी दूसरे पहचान पत्र जैसे राशन कार्ड, डीएल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट फोटो युक्त संपत्ति संबंधित अभिलेख, बैंक पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, नरेगा जॉब कार्ड इत्यादि पहचान पत्र दिखाकर अपना वोट डाल सकते हैं। कहा कि किसी के लालच दबाव या प्रलोभन में आकर अपने वोट को व्यर्थ ना डालें। मतदान किसी भी जाति धर्म, द्वेष भावना से ऊपर उठकर निष्पक्ष, निर्भीक और बिना किसी प्रलोभन के करें। कहा कि जागरूक युवा अपने मोबाइल में सी विजील एप लोड कर ले और यदि कोई व्यक्ति किसी को लालच रुपए पैसे का शराब का साड़ी का या डरा धमका रहा है तो उसका वीडियो बनाकर अपलोड कर दे उस गलत व्यक्ति के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की जाएगी। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखा जाएगा। तथा आप 112 नंबर, एसएचओ, एसडीएम, सीओ को फोन कर गलत कार्य करने वालों की सूचना दे सकते है। जिलाधिकारी द्वारा नौबतपुर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया और वहां पर चेकिंग करने के लिए चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने के निर्देश दिए गए साथ ही सभी वाहनों की सघन तलाशी करने के निर्देश संबंधित पुलिसकर्मियों को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध शराब बांटने वालों के खिलाफ टीम बनाकर कार्यवाही की जा रही है।