डीएम ने डीडीसी को दिया निर्देश कार्य का सतत अनुश्रवण करना जरूरी
मुजफ्फरपुर। जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जल -जीवन- हरियाली से संबंधित बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य रूप से वृक्षारोपण को लेकर निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में तीव्र गति से कार्य करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। उप विकास आयुक्त ने बताया कि मनरेगा के द्वारा 924000 वृक्षारोपण किया जाना है।उन्होंने बताया कि प्रति पंचायत 2400 वृक्ष लगाने का लक्ष्य है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 20 जून 2021 से उक्त कार्य को प्रारंभ कर दें। 15 जुलाई 2021 तक वृक्षारोपण के कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा ली गई योजनाओं एवं उसके विरुद्ध पूर्ण योजनाओं की भी समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ विभाग ऐसे हैं जिनके द्वारा कार्य पूर्ण करने के बावजूद भी उसे पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया।
इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए सख्त निर्देश दिया कि पूर्ण किए गए कार्य को दो दिन के अंदर पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। मीनापुर प्रखंड द्वारा 304 योजनाएं जो कि पूर्ण है लेकिन पोर्टल पर अपलोड नहीं किए गए, उसी तरह से सरैया पूर्ण 281 योजनाएं अपलोड नहीं की जा सकी हैं एवं कांटी में 141 योजनाओं की पोर्टल पर अपलोडिंग नहीं हुई है। जिलाधिकारी ने इसे दो दिन के अंदर अपलोड करने का निर्देश दिया।
वही वहीं शिक्षा विभाग द्वारा पूर्ण किये गए 167 एवं कृषि विभाग द्वारा 25 योजनाओं को शीघ्र पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त एवं डीआरडीए डायरेक्टर को निर्देशित किया कि जल -जीवन -हरियाली से संबंधित विभिन्न अवयवों से सम्बंधित विभिन्न कार्यों का सतत अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ सुनील कुमार झा, डीआरडीए निदेशक चंदन चौहान , डीपीआरओ कमल सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुस सलाम, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं विभिन्न प्रखंडों के मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे।