पटना

मुजफ्फरपुर: ट्रक से भिड़ंत में आटो सवार दो यात्रियों की स्थल पर ही मौत


मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाना क्षेत्र में भिखनपुर चौक के निकट एनएच 77 पर गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में ऑटो सवार दो यात्रियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान त्रिमोहन सहनी पिता स्वर्गीय भूसंदर सहनी एवं रंजीत सहनी पिता स्वर्गीय झपसी सहनी के रूप में की गई है। दोनों मृतक अहियापुर थाना क्षेत्र के ही रसूलपुर सैयद सालिम गांव के रहने वाले बताए गए हैं।

बताया जाता है कि दोनों सुबह झपहां चौक से मेडिकल चौक के लिए चले थे। इसी क्रम में भिखनपुर चौक के निकट मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी की ओर जा रहे ट्रक ने ऑटो में ठोकर मार दी। इस हादसे में आटो सवार दोनों यात्रियों की स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची अहियापुर थाना की पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद शवों को पोस्टमार्टम हेतु एसकेएमसीएच भेजा।  दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।