पटना

मुजफ्फरपुर: बयानबाजी नहीं धरातल पर काम करने की जरूरत : मुकेश


मंत्री बोले कोरोना का जिले में ही होगा हर संभव उपचार, कालाबाजारी पर नजर, होगी सख्त काररवाई 

मुजफ्फरपुर। कोरोना संकट में मुजफ्फरपुर जिले के प्रभारी मंत्री बनाये गये मुकेश सहनी ने मंगलवार को सर्किट हाउस में प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति को पटना जाने की जरूरत नहीं है। मुजफ्फरपुर में ही इलाज की सारी व्यवस्था की गई है। जरूरत पड़ने पर अन्य प्राइवेट अस्पताल को भी अप्रूव किया जायेगा।

मंत्री मुकेश सहनी ने बताया कि ऑक्सीजन से लेकर दवा तक की कमी नहीं है। सर्किट हाउस में उनकी अपनी पांच सदस्यीय टीम काम कर रही है। कोई भी व्यक्ति संपर्क कर सकता है। ऑक्सीजन और दवा की कालाबाजारी पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि पकड़े जाने पर ऐसे व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा। तेजस्वी यादव के बयान पर मुकेश सहनी ने कहा कि दिल्ली में रहकर सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने से काम नहीं चलेगा। बिहार आकर उन्हें लोगों की सेवा करनी चाहिए।