पटना

मुजफ्फरपुर: सकरा में डकैती को जुटे छह अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


तीन देसी कट्टा, नौ गोली, सात मोबाइल बरामद 

मुजफ्फरपुर। सकरा थाना क्षेत्र के मनोहर पट्टी मंदिर के निकट डकैती की योजना बनाने को जुटे  छह अपराधियों को सकरा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए अपराधियों की पहचान मुकेश कुमार समसपुर डीह, सकरा, विक्रम उर्फ मैक्स सबहा सकरा, रवि कुमार, विजय शर्मा, राहुल कुमार एवं सूरज कुमार के रूप में की गई है। इनके पास से छानबीन के दौरान पुलिस ने तीन देसी कट्टा, नौ गोली, दो बाइक एवं सात मोबाइल बरामद की है।

अपराधियों के पास से दो एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं। सकरा थाना में इनके खिलाफ क मामले दर्ज होने की बात कही गयी है। सकरा थाना अध्यक्ष रामनाथ प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस को मिली सफलता के संदर्भ में बताया गया है कि सकरा क्षेत्र में डकैती कांड को अंजाम देने के लिए अपराधियों के मनोहर पट्टी मंदिर के पास जमा होने की सूचना के आलोक में टीम का गठन किया गया था जिसे यह सफलता हाथ लगी है।