Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

यूएस एयर फोर्स C-5 कैलिफोर्निया से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भारत रवाना


  • भारत में कोरोना संक्रमण की वजह से हालात बेहद खराब है. ऑक्सीजन की कमी से देश में हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच अमेरिका ने भारत की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. अमेरिका के एयर फोर्स C-5 कैलिफोर्निया से भारत को ऑक्सीजन सिलेंडर / रेगुलेटर, रैपिड डायग्नोस्टिक किट, N95 मास्क पल्स ऑक्सीमीटर सहित कोविड चिकित्सा सहायता के लिए रवाना हुआ. जिसकी जानकारी अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड जे ऑस्टिन ने ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा-अभी, एक अमेरिकी वायुसेना C-5M सुपर गैलेक्सी C-17 ग्लोबमास्टर. ऑक्सीजन सिलेंडर / रेगुलेटर, रैपिड डायग्नोस्टिक किट, N95 मास्क पल्स ऑक्सीमीटर लेकर भारत के लिए उड़ान भरा है.