Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

यूपी-दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में खतरनाक हुआ वायु प्रदूषण


नई दिल्ली,। उत्तर भारत में वायु प्रदूषण की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब समेत उत्‍तर भारत के अधिकतर राज्‍यों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। विशेषकर दिल्ली और इससे सटे इलाकों में तो वायु प्रदूषण के कारण हवा की गुणवत्ता में काफी कमी आई है। हालांकि, तीन दिनों से लगातार दिल्ली में जारी वायु प्रदूषण में मामूली कमी आई है। तेज हवाओं के कारण यह कमी दर्ज हुई है, जिससे हवा की क्वालिटी गंभीर से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक आनंद विहार के इलाके में एक्‍यूआई लेवल 434 रिकार्ड किया गया इसी तरह से आइटीओ दिल्ली का भी एक्‍यूआई लेवल गंभीर स्‍तर पर 422 रहा। चांदनी चौक में एक्‍यूआई लेवल 428 था जो गंभीर माना जाता है। एक दिन आईजीआई एयरपोर्ट बेहद खराब स्‍तर पर 362 मापा गया। इभास दिलशाद गार्डन में आज सुबह एक्‍यूआई लेवल 376 रहा। जहांगीरपुर में एक्‍यूआई का स्‍तर सुबह 7 बजे ही गंभीर स्‍तर पर था। इसको 453 रिकार्ड किया गया। जवाहरलाल नेहरू स्‍टेडियम सुबह 7 बजे 395 था।

हरियाणा

दिल्‍ली से सटे हरियाणा के अंबाला में सुबह 7 बजे एक्‍यूआई का स्‍तर बेहद खराब 360 रिकार्ड किया गया। इसी तरह बहादुरगढ़ में 345, भिवानी में 341, चरखी दादरी 356, बल्‍लभगढ़ 448, फरीदाबाद 458, गुरुग्राम 387, हिसार 378 रिकार्ड किया गया।

यूपी

उत्‍तर प्रदेश में भी वायु प्रदूषण काफी अधिक है। आगरा में 480-494 के बीच रिकार्ड किया गया। बागपत में 436, बुलंदशहर में 390, फिरोजाबाद में 499, गाजियाबाद 419-462 के बीच, ग्रेटर नोएडा में 393-426 के बीच. हापुड़ 432, कानपुर में 308-418 के बीच, लखनऊ में 220-376 के बीच, मेरठ में 415-429 के बीच, वृंदावन में 473, नोयडा में 408-446 तक एक्‍यूआई का स्‍तर रिकार्ड किया गया है।