यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी में जुटे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) द्वारा राज्य के सम्बद्ध शासकीय और निजी विद्यालयों में वर्ष 2022-23 के दौरान हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं में पंजीकृत 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं के क्रम में प्रायोगिक परीक्षाएं फरवरी के आखिरी दो सप्ताह के दौरान होंगी। परिषद द्वारा जारी वर्ष 2022-23 के लिए का एकेडेमिक कैलेंडर के मुताबिक कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं 16 से 28 फरवरी 2023 के बीच आयोजित की जानी प्रस्तावित है।
UP Board Date Sheet 2023: यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षाएं मार्च में
इसी प्रकार, यूपीएमएसपी द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2023 के दौरान किया जाएगा। हालांकि, यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए विषयवार परीक्षा तारीखों के लिए यूपीएमएसपी टाइम टेबल 2023 फिलहाल जारी नहीं किया है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं डेट शीट 2023 को जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट, upmsp.edu.in पर जारी कर सकता है। ऐसे में हाई स्कूल के परीक्षार्थियों को यूपीएमएसपी 10वीं डेटशीट 2023 और इंटर के स्टूडेंट्स को यूपीएमएसपी 12वीं डेटशीट 2023 के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।
UP Board Date Sheet 2023: यूपी बोर्ड प्रायोगिक और सैद्धांतिक परीक्षाओं से पहले होंगे प्री-बोर्ड एग्जाम
हालांकि, यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के लाखों स्टूडेंट्स के लिए वार्षिक प्रायोगिक व सैद्धांतिक परीक्षाओं से पहले प्री-बोर्ड के आयोजन के लिए तारीखों का निर्धारण किया है। परिषद के कैलेंडर के अनुसार कक्षा 10 और 12 की प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी 2023 के तीसरे सप्ताह से आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद, दोनों कक्षाओं के लिए प्री-बोर्ड लिखित परीक्षाओं का आयोजन 1 से 15 फरवरी तक किया जाएगा। प्री-बोर्ड एग्जाम के बाद यूपीएमएसपी ने इनके मूल्यांकन के लिए 16 से 28 फरवरी तक की अवधि निर्धारित की है।