लखनऊ, । कक्षा एक से इंटरमीडिएट तक के सभी सरकारी व अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) स्कूल रविवार को भी खोले जाएंगे। 15 अगस्त तक स्कूलों में मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा।
अपर मुख्य सचिव, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार की ओर से यह निर्देश जारी कर दिए गए हैं। परिषदीय स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए मिड-डे मील की भी व्यवस्था की जाएगी। स्कूलों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के जीवन पर आधारित भाषण, कविता, गायन व निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत कवि सम्मेलनों का भी आयोजन होगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी शिक्षक व छात्रों को झंडारोहण के बाद मुठ्ठी में मिट्टी लेकर पंच-प्रण की शपथ दिलाई जाएगी। इसकी सामूहिक सेल्फी लेकर शिक्षा विभाग को भेजनी भी होगी।