नई दिल्ली, । बॉलीवुड के चर्चित कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इन दोनों की शादी को लेकर लगातार अफवाहों का बाजार गर्म हैं। हालांकि कपल की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस बीच बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर सुभाष घई ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
सुभाष घई ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट बॉम्बे टाइम्स से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर भी ढेर सारी बातें कीं। सुभाष घई ने बताया कि यह दोनों साल 2020 के दिसंबर में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरल की महामारी के चलते इनको अपनी शादी टाली पड़ी थी। इतना ही नहीं फिल्ममेकर के अनुसार रणबीर के पिता ऋषि कपूर उनकी शादी को लेकर काफी खुश थे और उन्होंने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का प्लान किया था।