Latest News धनबाद नयी दिल्ली रांची राष्ट्रीय

Dhanbad:आशीर्वाद टावर हादसे में जांच टीम आज सौंप सकती है रिपोर्ट, 14 मौतों से दहला था पूरा शहर


 धनबाद। धनबाद में एक के बाद एक तीन अगलगी की घटनाओं से न केवल पूरा शहर दहल गया था, बल्कि इन घटनाओं ने आग से निपटने के जिला प्रशासन की तैयारियों को लेकर सजगता की सारी पोल भी खोल कर रख दी थी। खासकर आशीर्वाद टावर में लगी आग में 14 मासूम जिंदगियों के खाक होने के बाद उसकी जांच के लिए दो अलग-अलग टीमें उपायुक्त (Deputy Commissioner) संदीप सिंह ने बनाई।

घटना की जांच पर बुलाई जा चुकी है संयुक्‍त बैठक

सिंह ने जांच टीम को चार दिनों के अंदर जांच कर पूरी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में जमा करने का आदेश दिया था, जिसके एक दिन बाद ही दोनों टीमों ने शुक्रवार को संयुक्त बैठक कर उपायुक्त द्वारा निर्धारित किए गए बिंदुओं पर चर्चा की। हालांकि, उस दिन कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका था। जिससे शनिवार को एक बार फिर से बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता अपर समाहर्त्ता (Additional Collector) नंदकिशोर गुप्ता ने की। जिसमें उपायुक्त द्वारा सुझाए गए बिंदुओं के अलावा और किन-किन बिंदुओं पर जांच की जा सकती है इसे निर्धारित किया गया।

सोमवार को जांच दल के सदस्‍य करेंगे घटनास्‍थल का दौरा

गुप्ता ने बताया कि टीम ने रविवार को घटना स्थल का दौरा किया। सोमवार को एक बार फिर से टीम वहां जाएगी और जांच से जुड़े डाटा को सिलसिलेवार तरीके से एकत्रित करेगी। उन्‍होंने बताया कि जांच का काम लगभग पचास प्रतिशत तक पूरा हो चुका है और देर शाम तक इसकी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराई जा सकती है।

जांच में देरी लोगों के लिए परेशानी का सबब

इस बीच जांच पूरी नहीं होने के कारण अभी भी तीन दर्जन से ज्यादा परिवार ठंड के इस मौसम में खुले में रह रहे हैं क्योंकि जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर ही उनको फिर से अपार्टमेंट में रहने की अनुमति दी जाएगी। जांच में एक- एक दिन की देरी उनके लिए परेशानी का सबब बन रही है।