Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

राजनाथ ने वियतनाम की टेलीकम्युनिकेशन युनिवर्सिटी को दिया बड़ा तोहफा,


हनोई, । वियतनाम की टेलीकम्युनिकेशन युनिवर्सिटी को राजनाथ सिंह ने दिया 500 मिलियन की सौगात। इस पहल से दोनो देशों के आपसी रिश्ते बेहतर होंगे। साथ ही आने वाले 2030 तक के लिए दोनो देशों ने सुरक्षा सहयोग में बड़े उद्देश्य के लिए साझा हस्ताक्षर भी किए हैं।

रक्षा मंंत्री राजनाथ सिंह ने वियतनाम की टेलीकम्युनिकेशन युनिवर्सिटी को प्रशिक्षण साधन के लिए 500 मिलियन की सौगात दी है। वियतनाम के न्हा त्रांग में स्थित टेलीकम्युनिकेशन युनिवर्सिटी के लिए यह बहुत बड़ तोहफा है। सिंह ने यह सहयोग उस युनिवर्सिटी को बेहतर करने के लिए किया है। साथ ही इससे भारत-वियतनाम रिश्तों में भी मजबूती आएगी।