Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

एरियाना अफगान एयरलाइंस ने की घोषणा, कहा- जल्द ही भारत, चीन और कुवैत के लिए फिर से शुरू होंगी उड़ानें


काबुल। अफगानिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन एरियाना अफगान एयरलाइंस (Ariana Afghan Airlines)ने गुरुवार को बड़ी घोषणा की है। एयरलाइंस के प्रमुख रहमतुल्ला आगा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि भारत, चीन और कुवैत के लिए अफगान की उड़ानें जल्द ही शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि भारत में जहां बहुत सारे सामान और इलाज के लिए हमारे कई यात्री हैं वहां की फ्लाइट जल्दी ही शुरू होने वाली हैं।

एरियाना अफगान एयरलाइंस के प्रमुख ने कहा-

 

एरियाना अफगान एयरलाइंस के प्रमुख रहमतुल्ला आगा ने यह सूचना देते हुए कहा, ‘हमने दुबई में इस पर चर्चा की है। भगवान की इच्छा है, जल्द ही भारत के लिए उड़ानें शुरू होंगी, जहां बहुत सारा सामान है और हमारे कई यात्री इलाज के लिए हैं। भारत, चीन और कुवैत के लिए हमारी उड़ानें जल्द ही शुरू हो जाएंगी।’ उन्होंने आगे कहा कि एयरलाइन सप्ताह में दो बार दोहा, कतर के लिए उड़ान भरेगी, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि फ्लाइट टिकट की कीमत कितनी होगी।’ आपको बता दें कि भारत अफगान कृषि और बागवानी उत्पादों के लिए सबसे बड़े बाजारों में से एक है।