अयोध्या में राम मंदिर के लिए रामनगर औद्योगिक असोसिएशन के अध्यक्ष देव भटटाचार्य ने उद्यमियों से एकत्रित २९लाख ६४हजार की धनराशि राष्टï्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल को सौपा। शुक्रवार को राजेन्द्र बिहार कालोनी स्थित ओकार भवन में रामजन्म भूमिनिर्माण निधि समर्पित करने के लिए बैंक हुई जिसमें मुख्य अतिथि राष्टï्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल ने कहाकि प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली सामाजिक समरसता की प्रतीक है। इसलिये सभी लोग स्वेच्छता से सहयोग कर रहे थे। रामनगर आद्योैगिक असोसिएशन के अध्यक्ष देव भटटाचार्य ने कहाकि प्रभु राम के मंदिर निर्माण कार्य में सहयोग कर रामनगर औद्योगिकी क्षेत्र के उद्यमी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है। उद्यमी इस पुनीत कार्य के लिए श्रमिकों को भी प्रेरित करेंगे। अध्यक्षता गोविन्द केजरीवाल , संचालन चन्दशेखर जायसवाल ने किया। इसमौके पर महामंत्री जितेन्द्र सिंह, शातिलाल जैन, प्रेमप्रकाश कपूर, सतीश गुप्ता, विजय केशरी, जय प्रकाश पाण्डेय, राकेश कुमार सरावगी, अनिल खोसला शिव जायसवाल डीके मौर्य समेत भी उद्यमी उपस्थित रहे।