वाराणसी

रामजानकी मठसे निकली श्रीराम बरात शोभायात्रा


अनंत श्री विभूषित संत पंजाबी भगवान महाराज की सत्य प्रेरणा से और महंत राजकुमार दास के सानिध्य मे अस्सी स्थित रामजानकी मठ ट्रस्ट में चल रहे तीन दिवसीय श्री सीताराम विवाह महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को अस्सी स्थित मठ साय में श्री राम बरात शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में गाजे-बाजे के साथ घोड़े एवं रथ में फूलों से सुसज्जित पालकी में भगवान राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न के स्वरूप में विराजमान चल रहे थे। शोभायात्रा में विद्वानों और भक्तों का समुदाय मंगल गीत व स्तुति गान करते चल रहे थे यात्रा मठ से प्रारंभ होकर अस्सी चौराहा तुलसी घाट मार्ग एवं महारानी लक्ष्मीबाई मार्ग से होते हुए पुन: मठ पहुंची यहां श्री राम बारात की अगवानी व स्वागत समाजसेवी शंकर सर्राफ एवं विकी सर्राफ ने की इस अवसर पर काशी के अनेक संत समाज व भक्तजन उपस्थित रहे। द्वारचार के बाद मठ में श्री राम जानकी विवाह महोत्सव प्रारंभ हुआ विवाह से पूर्व जयमाल लावा परछन एवं अन्य विवाह कृत्य होने के पश्चात मां जानकी के रूप में कन्यादान विधिवत किया गया इस अवसर पर वहां उपस्थित महिलाओं द्वारा मंगल गीत जानकी मंगल में सब मंगल टूटती धनु भयाहू विवाह सिया रघुवीर विवाह जी सप्रेम ही सुने ही सदा मंगलायतन रामजस से पूरा मठ मंगल विवाह में सराबोर हो गया मंडप में बेला चंपा गजरा सहित विभिन्न रंग बिरंगे सुगंधित फूलों से आकर्षण सजावट किया गया है बारात में आये भक्तों को मठ में प्रसाद वितरण किया गया श्री राम बरात शोभा यात्रा व विवाह उत्सव में संत राम बालक दास, शिय बल्लभ, श्रवण दास, बालक दास ,राम अभिलाष दास, सर्वेश्वर शरण दास, छोटा गुड्ड महाराज ,सत्य नारायण दास, मनोज पांडे, गोविंद शर्मा, योगेश, मोनिका गुप्ता ,विकास खनेजा सहित अनेक लोग एवं भक्तजन उपस्थित रहे।