Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले शेयर बाजार, Nifty 18,800 और सेंसेक्स 63,500 के पार


नई दिल्ली, । साल के आखिरी महीने की शुरुआत शेयर बाजार में सकारात्मक नोट पर हुई।  गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त के साथ कारोबार शुरू हुआ। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 383.98 अंक या 0.61% बढ़कर 63483.63 पर और निफ्टी 100.50 अंक  या 0.54% बढ़कर 18858.80 पर आ गया। 

बता दें कि कारोबार की शुरुआत में 1571 शेयरों में तेजी आई, जबकि 427 शेयरों में गिरावट देखी गई। वहीं, 95 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक बाजार में मजबूती के रुख और लगातार विदेशी फंड प्रवाह की वजह से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांकों में मजबूत कारोबार हुआ। आईटी शेयरों में लिवाली से भी तेजी को बल मिला। बाजार खुलने के पहले घंटे बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 483.42 अंकों की तेजी के साथ 63,583.07 अंक पर पहुंच गया। ये शुरुआती कारोबार में इसका अब तक का उच्चतम स्तर है। एनएसई निफ्टी 129.25 अंक चढ़कर 18,887.60 पर पहुंच गया।

 

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी में टेक महिंद्रा, विप्रो, इंफोसिस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक्नोलॉजीज टॉप गेनर रहे, जबकि बजाज ऑटो, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचयूएल, मारुति सुजुकी और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के कारोबार में गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और एचडीएफसी टॉप गेनेर्स रहे। हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एनटीपीसी पिछड़ने वालों में से थे।

दुनिया के बाजारों का हाल

एशिया में कहीं और, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार उच्च कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट बुधवार को काफी ऊपर बंद हुआ था। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल दरों में वृद्धि की की गति को कम करने के बाद बाजार में भरोसा लौटा है। डॉलर इंडेक्स में 105.5 की गिरावट और यूएस 10 साल की बॉन्ड यील्ड में तेजी से 3.63 फीसदी की गिरावट आई है, जो एफआईआई के प्रवाह को जारी रखने के लिए बेहद अनुकूल है।

32 पैसे मजबूत हुआ रुपया

डॉलर में व्यापक कमजोरी से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे बढ़कर 80.98 रुपये पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया डॉलर के मुकाबले 81.08 पर खुला, फिर पिछले बंद भाव के मुकाबले 32 पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 80.98 पर पहुंच गया। बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे बढ़कर 81.30 पर बंद हुआ। छह मुद्राओं के बास्केट के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.27 प्रतिशत गिरकर 105.66 पर आ गया।