पटना

रुपौली: जल जीवन हरियाली किसान गोष्ठी का आयोजन


रुपौली (पूर्णिया)(आससे)।  प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में मंगलवार को किसान सलाहकार कृषि समन्वयक एवं किसानों के साथ जल जीवन हरियाली अभियान के तहत् किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। राज्य सरकार के जारी आदेश के आलोक में प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को मार्च 2012 से दिसंबर 2021 तक जल जीवन हरियाली दिवस मनाया गया।

किसान गोष्ठी में किसान जनप्रतिनिधि सहित किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक उपस्थित थे। जिसमें किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और किसानों को मिलने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। किसानों को वैकल्पिक फसल सिंचाई, जैविक खेती एवं अन्य तकनीकी का उपयोग करने पर भी चर्चा किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार माह के प्रथम सप्ताह में मंगलवार को पंचायत से लेकर प्रखंड तक किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक के द्वारा किसानों को जागरूक किया जाएगा। उन्हें कृषि से जुड़े विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए भी बताया जाएगा। बैठक में उपस्थित कृषि समन्वयक नीतीश कुमार भारद्वाज, जनल राम सहायक तकनीकी प्रबंधक सह् प्रखंड उद्यान पदाधिकारी जय सिंह एवं अभिषेक आनंद कृषि समन्वयक बीणा कुमारी, अनिता कुमारी सहित किसान सलाहकार एवं किसान उपस्थित थे।