पटना

रुपौली: सीओ और नोड्ल पदाधिकारी ने किया पेयजल निश्चय योजना का निरीक्षण


रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतोंं में गुरुवार को वरीय उपसमाहर्ता सह् नोडल पदाधिकारी रुपौली अनुपम और अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना का  भौतिक निरीक्षण किया।

मिली जानकारी के अनुसार वरीय उप समाहर्ता अनुपम ने बसंतपुर, मतैली खेमचन्द और भिखना पंचायत के विभिन्न वार्डों में जाकर  पेयजल की आपूर्ति और गुणवत्ता,नल जल योजना के प्लांट का भी निरीक्षण किया । भौतिक निरीक्षण के दौरान कनीय अभियंता सुरेंद्र प्रसाद सिंह और  पीएचइडी के कनीय अभियंता सत्य प्रकाश मौजूद थे।

वरीय उप समाहर्ता सह् नोडल पदाधिकारी रुपौली अनुपम ने बताया कि जांच के क्रम में बसंतपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में लोगों ने पानी साफ नहीं मिलने की शिकायत की ।वहींं भिखना पंचायत के वार्ड नंबर 13 में जाँच के क्रम में कुछ  लोगोंं ने अभी तक कनेक्शन नहीं देने की शिकायत की और  रेगुलर पानी नहीं आने की बात भी बताई। इसी पंचायत के 11 नंबर वार्ड में कुछ जगहों पर नल टूटा हुआ पाया गया जिसे तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया गया।

दूसरी ओर रामपुर परिहट, लक्ष्मीपुर गिरधर  पंचायत के विभिन्न वार्डों में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना का भौतिक जांच अंचलाधिकारी रूपौली राजेश कुमार ने किया। जहाँ कुछ जगहोंं पर लोगोंं ने कनेक्शन नहींं मिलने और लोह युक्त पानी होने की शिकायत की।