पटना

बिहार में घटने लगी संक्रमितों की संख्या


(आज समाचार सेवा)

पटना। बिहार में अब कोरोना संक्रमितों के मामले में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। प्रतिदिन मामले में कमी हो रही है और ठीक होने की संख्या में तेजी हो रही ह। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के ऑकड़े के अनुसार बिहार में 3009 नये मरीज मिले है। जिसमें से पटना के 697 नये मामले की पहचान की गयी।

इसके आलावे समस्तीपुर में 222, मधेपुरा में 126, पूर्णिया में 118, मुजफ्फरपुर में 117, सारण में 101, वैशाली में 102, अररिया में 54, अरवल में 29, औरंगाबाद में 60, बांका में 32, बेगूसराय में 83, भागलपुर एवं भोजपुर में 77, बक्सर में 48, दरभंगा में 89, ईस्ट चंपारण में 67, गया में 58, गोपालगंज में 61, जमुई में 52, जहानाबाद में 13, कैमूर एवं कटिहार में 34, खगडिय़ा में 9, किशनगंज मं 28, लखीसराय में 36, मधुबनी में 51, मुगेंर में 88, नालंदा में 27, नवादा में 14, रोहतास में 46, सहरसा में 68, शेखपुरा में 16, शिवहर में 22, सीतामढ़ी में 46, सिवान में 54, सुपौल में 27 एवं बेस्ट चंपारण में 97 नये मामले  मिले है।


एम्स पटना में 4 महिलाओं की मौत

फुलवारी शरीफ। एम्स में शुक्रवार को 4 महिला मरीजों की मौत कोरोना इलाज के दौरान हो गई। वही 16 मरीजों को कोरोना से स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। इसके अलावा  नए मरीजो में 13 मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में  शुक्रवार को पटना कि 30 वर्षीय संध्या कुमारी, झारखंड कि 55 वर्षीय गीता देवी, गया कि 35 वर्षीय बबिता देवी एवम नालंदा कि 70 वर्षीय कांति देवी कि मौत कोरोना से हो गयी। बुधवार को13 नये मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिन्हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। वही एम्स में शुक्रवार देर शाम तक कुल 65 मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था ,जिसमे पटना के 8, भोजपुर, जमुई, झारखंड, नालंदा के मरीज शामिल हैं।


स्वास्थ्य विभाग के जारी ऑकड़े के मुताबिक कोरोना की सक्रिय मामले 22775 है। इन सभी का इलाज चल रहा है। कोरोना के रिकवरी रेट 95.66 प्रतिशत है। वहीं 24 घंटे में 6896 व्यक्ति कोरोना को मात देकर घर चले गये। पिछले 24 घंटे में 152728 कोरोना सैंपल की जांच की गयी।