रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। गुरुवार को रूपौली मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय परिसर सड़क सुरक्षा रथ पहुंचा। जहाँ विभिन्न स्लोगन और वीडियो प्रसारण कर आम लोगों को जागरूक करने का काम किया। वहीं प्रखंड प्रमुख रेखा देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी परशुराम सिंह सहित प्रखंड, अंचल कार्यालय के कर्मियों और आम जनों ने शपथपत्र पढ़कर तथा भरकर सड़क सुरक्षा नियम का पालन करने का भरोसा दिलाया।
बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के जगह इस वर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा माह गत 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जा रहा है। जिसके तहत रूपौली प्रखंड में सड़क सुरक्षा रथ जागरूकता पैदा करने पहुंचा था।
सड़क सुरक्षा रथ पर आए डाटा इंट्री ऑपरेटर अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रत्येक प्रखंड क्षेत्र में सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का लक्ष्य रखा गया है।