नई दिल्ली । यूक्रेन पर रूस के ताबड़तोड़ हमलों को देखते हुए अमेरिका ने यूक्रेन को घातक हथियार दिए हैं। इन हथियारों में वो जेवेलीन मिसाइल भी शामिल है जो बेहद शक्तिशाली है। इसकी तस्दीक अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने भी की है। ये मिसाइल यूक्रेन को मलबे में तब्दील कर आगे बढ़ रहे रूस के टैंक पर काल बनकर गिर सकती है। इतना ही नहीं ये मिसाइल हवाई हमलों से भी यूक्रेन की रक्षा करने में सक्षम है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का कहना है कि वो यूक्रेन को इजरायल की ही तरह ताकतवर बनाएंगे। बता दें कि रूस ने यूक्रेन पर 24 मार्च को हमले की शुरुआत की थी। तब से लेकर अब तक यूक्रेन को इस जंग की भारी कीमत चुकानी पड़ी है। यूक्रेन के शरणार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक ये संख्या करीब 40 लाख के पार हो चुकी है।
- मिसाइल की खासियत  
 - ये मिसाइल ढाई किलोमीटर की दूरी तक अचूक निशाना लगाने में सक्षम है।
 - ये मिसाइल डेढ़ सौ किमी से अधिक की ऊंचाई तक जा सकती है।
 - ये मिसाइल राकेट लान्चर की ही तरह कंधे पर रखकर छोड़ी जाती है।
 - FGM-148 जेवलीन (Javelin/AAWS-M)(Advanced Anti-Tank Weapon System—Medium) अमेरिका द्वारा बनाई गई एक एंटी टैंक मिसाइल है, जो 1996 से सर्विस में है। इसके बनने के साथ ही इसको लगातार अपडेट भी किया जाता रहा है। इस मिसाइल को एम-47 ड्रैगन, जो कि एक एंटी टैंक मिसाइल है, से रिप्लेस किया गया है।
 





