- नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी में हुए विवाद का असर गाजीपुर बॉर्डर पर भी देखने को मिला। घटना के बाद गाजीपुर बॉर्डर से इस मामले पर किसान नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने एक सुर में घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि भाजपा को इसकी कीमत चुकानी होगी। गाजीपुर बॉर्डर से भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत और संयुक्त किसान मोर्चा गाजीपुर बॉर्डर के मीडिया प्रभारी जगतार सिंह बाजवा लखीमपुर के लिए रवाना हो गए।
भाजपा भुगतेगी इसका अंजाम
इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि इस घटना का नतीजा भाजपा को भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि अब इस तानाशाह सरकार का चेहरा पूरी तरह बेनकाब हो चुका है। सरकार अब किसानों के विरोध को सह नहीं पा रही। इसलिए किसानों पर गाड़ी चढाई जा रही है। वहीं भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी घटना की निंदा की। उन्होंने बताया कि जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन करके लौट रहे किसानों पर यह हमला हुआ। जिसमें कुछ किसान शहीद भी हो गए। उन्होंने घटना को निंदनीय कहा।