Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपी के लखीमपुर खीरी में मंत्री के बेटे ने प्रदर्शनकारी किसानों पर चढ़ाई कार,


  • नई दिल्ली। यूपी के लखीमपुर खीरी में रविवार को उस समय कोहराम मच गया, जब यहां बनवीर गांव में धरना दे रहे किसानों पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र ने अपना कार चढ़ा दी। इस घटना में 5 किसानों की मौत हो गई।

 

इसके बाद आक्रोशित किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस घटना के बाद यहां तनाव के चलते कई थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया है। घटना के बाद कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहे है, जहां गोलियों की आवाज भी सुनी जा सकती है। सूत्रों के मूताबिक मंत्री अजय मिश्र के गांव बनवीर में कई प्रोजेक्टस के शिलान्यास का कार्यक्रम होना था। इसमें बतौर गेस्ट उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए।

मौर्य का हेलीकॉप्टर, जिस हेलीपैड पर लैंड करना था, वहां किसानों ने काले झंडे लेकर विरोध धरना शुरू कर दिया। इस दौरान कई भाजपा के कार्यकर्ता पहुंच गए और हंगामा तेज शुरू हो गया। इसी बीच अजय मिश्र के बेटे ने धरने पर बैठे किसानों पर कार चढ़ा दी। इसमें 2 किसानों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हो गए। मिश्र का बेटा फिलहाल फरार है।