Latest News नयी दिल्ली पंजाब

नवजाेत सिद्धू ने राजपुरा थर्मल प्लांट के बाहर दिया धरना, नए अध्यक्ष राजा वड़िंग की चेतावनी बेअसर


पटियाला। Punjab Power Crisis: राजा वड़िंग की अनुशासनहीनता पर कार्रवाई की चेतावनी नजरअंदाज करते हुए बिजली संकट को लेकर नवजाेत सिद्धू ने सोमवार को राजपुरा के थर्मल प्लांट के बाहर धरना दिया। राजा वड़िंग ने पिछले दिनों हाईकमान से पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू की गतिविधियों का संज्ञान लेने को कहा था। हालांकि कांग्रेस के बागियों और असंतुष्टों के साथ बैठकें कर रहे सिद्धू पर किसी बात का असर नहीं हो रहा है।

धरने में कई पूर्व विधायकाें के मौजूद रहने की संभावना है। बिजली संकट को लेकर सिद्धू ने पिछले दिनों ही राज्यपाल से भी मुलाकात की थी। खास बात यह है कि यह धरना कांग्रेस की ओर से प्रस्तावित नहीं है और न ही इसमें प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग शिरकत करेंगे।

बिजली संकट पर लगाए जा रहे इस धरने में चाहे सिद्धू शिरकत कर रहे हैं, लेकिन राजनीतिक माहिर इसे सिद्धू की पंजाब कांग्रेस के पैरलल अपनी कारगुजारी आगे बढ़ाने की कोशिश भी मान रहे हैं क्योंकि वह अपने स्तर पर ही निरंतर रूप से भगवंत मान सरकार की वर्किंग में खामियां निकालने में लगे हैं।