Post Views:
990
- लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की जांच कर रही एसआइटी ने संदिग्धों की धरपकड़ को एसआइटी ने प्रयास तेज कर दिए हैं। जिसके चलते एसआईटी ने घटना में शामिल संदिग्धों की पहचान के लिए कुछ तस्वीरें जारी की हैं। जिसमें आम जनता से अपील की गई हैं कि तस्वीरें देखकर संदिग्धों को चिन्हित कर उनका नाम पता निम्नलिखित मोबाइल नंबरों पर उपलब्ध कराएं।
बता दें कि 3 अक्टूबर को हुई इस हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। लोगों की मौतों का मामला भले अभी पूरी तरह नहीं सुलझा है, पर इस मामले में एसआइटी तेजी से जांच आगे बढ़ा रही है।