- पटना। तेजप्रताप यादव ने पिता लालू प्रसाद यादव को बंधक बनाने का आरोप लगाकर बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है। एक तरफ जहां इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने सफाई दी वहै। वहीं भाजपा ने इस बयान को लेकर तेजस्वी यादव को घेरने की कोशिश की है। भाजपा से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने उसी बयान को लेकर ट्वीट किया और लिखा कि लालू प्रसाद को बंधक बनाने का आरोप गंभीर है। इसलिए सीबीआई को इसपर संज्ञान लेना चाहिए।
सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले में जमानत पर हैं, इसलिए उन्हें बंधक बनाये जाने के परिवार के बड़े बेटे के आरोप को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। इस पर पुलिस, सीबीआई और संबंधित न्यायालय को संज्ञान लेना चाहिए।
इसके अलावा उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि लालू प्रसाद के जीवन और उसकी स्वतंत्रता पर किसी तरह का आघात न्याय प्रक्रिया में बाधक हो सकता है। इतिहास गवाह है कि सत्ता और सम्पत्ति के लिए किसी ने पिता को राज सिंहासन से हटा कर जेल में डाला, तो किसी ने भाई की हत्या करा दी।