News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

लोकतंत्र हमारे देश का स्वभाव है और इसे बचाने का काम पुलिस करती है, बोले अमित शाह


  • देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बताया कि लोकतंत्र (democracy) हमारे देश का स्वभाव है. हमारा स्वभाव है. अगर कोई कहता है कि लोकतंत्र 15 अगस्त 1947 के बाद या 1950 में संविधान अपनाने के बाद आया तो यह गलत है. अगर क़ानून व्यवस्था ठीक नहीं है तो लोकतंत्र कभी सफल नहीं हो सकता है. उन्होंने आगे कहा कि क़ानून व्यवस्था को ठीक रखने का काम पुलिस करती है. पूरे सरकारी तंत्र में सबसे कठिन काम अगर किसी सरकारी कर्मचारी का है तो वह पुलिस मित्रों का है.

गृह मंत्री अमित शाह पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के 51वें स्थापना दिवस पर बोल रहे थे. पुलिस महकमें की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि लोकतंत्र हमारे देश हमारा स्वभाव है. अगर क़ानून व्यवस्था ठीक नहीं है तो लोकतंत्र कभी सफल नहीं हो सकता है. क़ानून व्यवस्था को ठीक रखने का काम पुलिस करती है. पूरे सरकारी तंत्र में सबसे कठिन काम अगर किसी सरकारी कर्मचारी का है तो वह पुलिस के मित्रों का है.