राजेश मिश्रा ने 2009 में वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था, उस वक्त बीजेपी के प्रत्याशी मुरली मनोहर जोशी हुआ थे। वहीं बीएसपी ने मुख्तार अंसारी को मैदान में उतारकर चुनाव को दिलचस्प कर दिया था। कड़े मुकाबले में मुरली मनोहर जोशी ने जीत दर्ज की थी। इससे पहले उन्होंने 2004 में वाराणसी सीट से जीत दर्ज कर संसद में पहुंचे थे।
जानकारी के लिए बता पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा देकर अन्य दलों में शामिल हो गए हैं।