जौनपुर

वाइसचांसलरने स्मृति चिन्ह देकर पत्रकारों का बढ़ाया सम्मान


बदलापुर। स्थानीय नगर पंचायत स्थित सल्तनत बहादुर पी जी कालेज में बुधवार को आयोजित भवन उदघाट्न एवं वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्व विद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्या ने प्रेस क्लब इकाई तहसील बदलापुर के अध्यक्ष केदार नाथ सिंह एवं वरिष्ठ पत्रकार/ महामंत्री भुलेश्वर पुष्कर को अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए उनके लेखनी के प्रति एक नई सोच पैदा की है। ज्ञातव्य हो कि सल्तनत बहादुर पीजी कालेज के प्रबन्धक विनोद कुमार सिंह एवं प्राचार्य डा. बृजेन्द्र सिंह के संयोजकत्व में पत्रकारों के प्रति नई पहल के तहत ऐसा कार्य किया है। सभी पत्रकार साथी विद्यालय परिवार के प्रति धन्यवाद जताते हुए आभार व्यक्त कर कहा कि ऐसा कार्य मुख्यालय बदलापुर के सभी पत्रकारों के साथ कर उनका सम्मान कर भूमिका निभाएं।