वाराणसी

वायरस के नये स्ट्रेन को लेकर स्वास्थ्य महकमा सतर्क-डाक्टर वी.बी.सिंह


ब्रिटेन से आने वाले प्रत्येक यात्रियों पर स्वास्थ्य विभाग की लगातार नजर-सीएमओ
कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन को लेकर जनपद का स्वास्थ्य महकमा सतर्क है। महकमा ब्रिटेन से आने वाले प्रत्येक यात्रियों पर लगातार नजर रखे हुए है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर वीबी सिंह ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने विगत दिनों ब्रिटेन से जनपद में आये लोगों पर लगातार नजर रखी जा रही है । ब्रिटेन में नये कोरोना स्ट्रेन की शुरुआत के बाद (२३ नवंबर) से जनपद में अब तक कुल ६० यात्री यूके (यूनाईटेड किंगडम) से आये हैं । इनमें २३ नवम्बर से आठ दिसम्बर के बीच २२ और नौ दिसम्बर से अब तक ३८ यात्री आये हैं। इस समय वाराणसी में निवास कर रहे सभी ३७ यात्रियों की निगरानी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। जिला सर्विलान्स अधिकारी एवं एसीएमओ डाक्टर एसएस कनौजिया ने बताया कि ३८ यात्री नौ दिसम्बर से अब तक आये हैं उनमें १३ यात्री अन्य प्रदेश के रहने वाले थे जो अपने निवास स्थान पर रह रहे हैं। शेष बचे २५ यात्रियों में से एक यात्री मीरजापुर निवासी है जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उसे बीएचयू सर सुंदर लाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही साथ उसके सम्पर्क में आये १९व्यक्तियों की भी आरटीपीसीआर जांच करायी गई है जिसमें १८ व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव है और एक व्यक्ति की रिपोर्ट आना बाकी है। २४ यात्री वाराणसी के रहने वाले हैं जो अपने निवास स्थान पर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं। इन सभी यात्रियों की आरटीपीसीआर जाँच करायी जा चुकी हैए सभी की जाँच निगेटिव आई है। वहीं जो यात्री २३ नवम्बर से ८ दिसम्बर के बीच विदेश से २२ यात्रियों में से ४ यात्री लंदन वापस गये हैं पांच अन्य जिला या प्रदेश में निवास कर रहे हैं शेष १३ यात्री वाराणसी के रहने वाले हैं। इस समय वाराणसी में निवास कर रहे सभी ३७ यात्रियों का रोज फ ोन से फ ॉलोअप किया जा रहा है और उन्हें बताया गया है कि किसी में भी कोई लक्षण दिखें तो तत्काल टोल फ्री नंबर १०७७ पर सूचना दें।