Latest News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय

विकसित भारत के लिए स्वस्थ भारत की नींव जरूरी-अनुप्रिया पटेल


 

देश-विदेश के १००० से ज्यादा प्रख्यात इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट, कार्डियक और वैस्कुलर सर्जन, चिकित्सको की तीन दिवसीय ३२ वीं वार्षिक सम्मेलन आईसीसीकॉन-२०२५ का शुभारम्भ शुक्रवार को नदेसर स्थित होटल ताज गैंगेज में हुआ। इंडियन कॉलेज ऑफ कॉर्डियोलॉजी के तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि द्वय केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल एवं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्धघाटन सत्र में मुख्य वक्तव्य देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि २०४७ में विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करना है तो हमे सबसे पहले स्वस्थ्य भारत की नींव रखनी होगी। आज हार्ट अटैक के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे है, समय से इनका उपचार हो उन्हें समुचित इलाज मिल सके, इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इण्डिया के तहत हृदय रोग में काम आने वाले मेडिकल उपकरणों, स्टेंट और अन्य जीवन रक्षक दवाईयों का निर्माण हमारी सबसे बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि जीवन शैली में सकारात्मक बदलाव के साथ हम हार्ट अटैक के खतरे को कम कर सकते हैं। लाल किले से प्रधानमंत्री ने भी देश से स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि काशी ने देश को प्रधानमंत्री दिया है और वहाँ पर देश दुनिया के दिल के डॉक्टर अपना सम्मेलन करने आये है जो अपने आप में सराहनीय है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जब देश मे इतनी तेजी से हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं तो ऐसे समय मे कॉर्डियोलॉजिस्ट की भूमिका काफी अहम हो जाती है। पहले हृदय रोगी ५० की अवस्था के बाद मिलते थे अब तो २० से ५० के बीच ही बड़ी संख्या में हृदय रोगी आने लगे है जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण हमारे जीवन शैली में आया बदलाव है। यह मानव शरीर अनमोल है, यह बीमार ही ना पड़े इस पर व्यापक विमर्श की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में हो रहा यह सम्मेलन मानव जीवन को बचाने में मील का पत्थर साबित होगा। सम्मलेन में जितने भी पेपर प्रस्तुत किये जायेंगे वह सरकार के लिए भी काफी उपयोगी होगा। विशेष अतिथि बंगलुरू ग्रामीण से सांसद एवं आईसीसी के स्थायी आमंत्रित सदस्य तथा जयदेव इंस्टिट्यूट ऑफ कॉर्डियोलॉजी के पूर्व निदेशक सीएम मंजूनाथ ने कहा कि भारत में इस समय हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक नंबर एक किलर के रूप में सामने है। इनसे प्रतिवर्ष ३० लाख लोगों की मौत हो रही है और उसमें भी ३० फीसदी मौतें ४५ वर्ष के अंदर वालों की हो रही है जो चिंतनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि वायु प्रदूषण हार्ट अटैक के नए खतरे के रूप में सामने आया है। इसके पूर्व सम्मेलन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ, कार्यक्रम संयोजक और अपोलो ग्रुप के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. एन.एन खन्ना की पुस्तक हैंड बुक फ़ॉर इंटरवेंशन फ़ॉर स्ट्रक्चरल एंड पेरीफेरल वैस्क्युलर डीसीसी और आईसीसी की वार्षिक पत्रिका सह जर्नल का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत डाक्टर एन.एन. खन्ना ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। अध्यक्षता एस एन रौत्रेय ने किया। संचालन बीएच नातेश एवं धन्यवाद ज्ञापन के.एच. श्रीनिवास ने दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से महापौर अशोक तिवारी, विधायक धर्मेंद्र सिंह, सुनील पटेल, वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा, सीएम नागेश, विपिन दुबे आदि सहित देश भर के जाने माने चिकित्सक शामिल रहे।
——————-