विपक्ष ने की सदन में बहस की मांग, सरकार ने किया इंकार
पटना। बिहार में शराबबंदी को लेकर आज हुई सर्वदलीय बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला। बिना किसी नतीजे के ही सर्वदलीय बैठक समाप्त हो गयी। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव,शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, कांग्रेस विधायक दल के नेता व भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा, माले नेता महबूब आलम समेत अन्य उपस्थित रहे।
बैठक में मौजूद विपक्ष के नेताओं ने बिहार में शराबबंदी को विफल बताते हुए सरकार से कई सवाल किए। जिसका सत्ता पक्ष की तरफ से मौजूद नेताओं ने जवाब दिया। इस दौरान दोनों ओर से सवाल जवाब भी हुए। घंटों चली बैठक सिर्फ वाद विवाद में समाप्त हो गया। किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाया। विपक्ष इस मुद्दे पर सदन में बहश कराने की मांग किया, जिसे सरकार ने सिरे से नकार दिया। सत्तापक्ष की ओर से नकारने के बाद ही विपक्षी सदस्य बैठक से बाहर निकल गए।
बैठक में विपक्षी दलों ने बिना किसी नतीजे के समाप्त होने का आरोप लगाया। तेजस्वी ने सरकार के पास अपने सवाल का जवाब नही होने का आरोप लगाया। वहीं बैठक समाप्त होने के बाद माले नेता महबूब आलम ने कहा कि बैठक बेनतीजा रही। सरकार शराबबंदी के मुद्दे पर सदन में बहस कराना नहीं चाहती है। ऐसे में हम लोग चुप नहीं बैठेंगे।
बता दें कि पिछले दिनों सदन में शराबबंदी के मुद्दे पर विपक्ष ने खूब हंगामा किया था। विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी। सदन की कार्यवाही जैसे ही फिर से शुरू हुई विपक्ष हंगामा करने लगा। लगातार विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आसन से स्पीकर ने कहा कि इस मुद्दे पर अलग से सर्वदलीय बैठक होगी। जिसमें इस विषय पर चर्चा की जाएगी। स्पीकर के इस आश्वासन के बाद विपक्ष ने हंगामा करना बंद किया।