- इस संबंध में पार्टी नेता शक्ति यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी नेता मीटिंग में जुड़ेंगे और लालू यादव का मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे. लोकतंत्र और देश दोनों को महफूज रखना जरूरी है. आज देश में सरकार नाम की चीज़ नहीं है. लालू यादव ने 2014 में ही ये भविष्यवाणी की थी.
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव 9 मई को लगभग तीन साल बाद पार्टी नेताओं से मुखतीब होंगे. पार्टी की ओर से वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव उपस्थित रहेंगे. वहीं, पार्टी के सभी विधायकों और विधानसभा चुनाव 2020 के हारे हुए प्रत्याशियों को मीटिंग में शामिल होने को कहा गया है.
पार्टी ने ट्वीट कर कही ये बात
इस संबंध में आरजेडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है. पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, ” नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार, 9 मई, दोपहर 2 बजे सभी विधायकों और विधानसभा चुनाव में हराए गए सभी आरजेडी प्रत्याशियों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद विशेष रूप से इस बैठक में उपस्थित रहेंगे.”