News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

केरल सीएम पिनराई विजयन ने राज्य में 8 से 16 मई तक के लिए लगाया लॉकडाउन


  • देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस कहर जारी है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में केरल में कोविड-19 के मामलों में तेजी से उछाल आया है। इसी को देखते हुए अब केरल में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य में 8 मई सुबह 6 बजे से 16 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान सिर्फ अनिवार्य सेवाओं को ही छूट मिलेगी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते दिनों केरल के सीएम पिनरई विजयन ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कहा था कि संक्रमण को रोकने के लिए और कड़े कदम उठाए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, सीएम पिनराई विजयन ने अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया है। साथ ही आपको बता दें कि कोरोना वायरस के मामलों में केरल का देश में दूसरा स्थान है। जबकि महाराष्ट्र राज्य पहले नंबर पर है।

केरल में कोरोना का कहर

* बीते 24 घंटे में 41,953 मामले आए

* एक दिन में 58 लोगों की मौत

* कुल संक्रमित- 17,43,933

* कुल मौतें- 5,566

* एक्टिव मरीज- 3,75,657

* ठीक होने वालों की संख्या- 12,36,854